मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जीडी कोल्ड स्टोर में काम करने वाले नेपाली नौकर किशन की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या कोल्ड स्टोर में ही काम करने वाले दूसरे कर्मचारी मयंक सैनी ने की है। कोल्ड स्टोर मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मयंक पर मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। वहीं किशन नेपाल में कहां का रहने वाला है पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। एक पौव्वे शराब पर हुआ था झगड़ा मेरठ के हापुड़ रोड पर जीडी कोल्ड स्टोरेज है। यहां नेपाली नौकर किशन काम करता है। किशन के साथ ही यहां हापुड़ हरिसिंसपुर का रहने वाला मयंक सैनी पुत्र सुरेंद्र भी काम करता है। दोनों में दो दिन पहले शराब के एक पौव्वे को लेकर झगड़ा हुआ था। उस दिन दूसरे कर्मचारियों ने दोनों का झगड़ा शांत करा दिया बात खत्म हो गई। शुक्रवार को दोनों बिना बताए काम पर नही ंआए शुक्रवार को मयंक और किशन दोनों ही बिना कारण बताए काम पर नहीं रहे। कोल्ड स्टोर में बताया भी नहीं कि काम पर क्यों नही ंआ रहे। शाम को दोनों मिले और शराब पार्टी करने लगे। शराब पार्टी मे ंदोनों ने मिलकर काफी देर तक शराब पी। इसके बाद किशन चारपाई पर जाकर लेट गया। जैसे ही किशन की नींद लगी तभी मयंक ने ईंट उसके सिर में मार दी। शराब के नशे में मारी सिर में ईंट मयंक ने लगातार किशन के सिर में ईंट से वार किए। जिसके कारण किशन की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने अलसुबह जब किशन को मरा हुआ देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। किशन के घरवालों से संपर्क का प्रयास पुलिस कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वहीं कोल्ड स्टोर के मैनेजर मोहरसिंह निवासी काजीपुर की तहरीर पर पुलिस ने मयंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में और जांच कर रही है।