मेरठ में गुरुवार सुबह बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। ठंड ओर बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कई दिनों मौसम ऐसे ही बना रहेगा। जनवरी महीने में दूसरी बार बूंदाबांदी होने से मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को सुबह हल्की बारिश के बाद हवा चलने से मौसम सर्द हो गया। सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। कभी बारिश तो कभी कोहरे के चलते तापमान में कमी आ रही है। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस व रात का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, बारिश होने के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। मेरठ का एक्यूआई गुरुवार को 108 दर्ज किया गया।
Post Views: 12