Drishyamindia

मेरठ में बारिश के बाद बढ़ी ठंड:अगले कई दिनों तक ऐसे ही बना रहे मौसम का मिजाज

Advertisement

मेरठ में गुरुवार सुबह बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। ठंड ओर बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कई दिनों मौसम ऐसे ही बना रहेगा। जनवरी महीने में दूसरी बार बूंदाबांदी होने से मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को सुबह हल्की बारिश के बाद हवा चलने से मौसम सर्द हो गया। सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। कभी बारिश तो कभी कोहरे के चलते तापमान में कमी आ रही है। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस व रात का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, बारिश होने के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। मेरठ का एक्यूआई गुरुवार को 108 दर्ज किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े