मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों से घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात को खाना खाकर गई थी सोने
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजीत पांडे की बेटी सौम्या पांडे ने शनिवार रात अपने कमरे में फांसी लगाई। परिजनों का कहना है कि घर में किसी प्रकार का विवाद नहीं था। सौम्या रात 10 बजे के आसपास खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी। जब परिजनों ने उसका शव लटका देखा, तो पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस कर रही है जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके हैं। इस आकस्मिक घटना से घर में त्योहार से पहले ही शोक की लहर है।
