Drishyamindia

युवक ने थाने में होमगार्ड की बाइक में लगाई आग:पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

Advertisement

बिजनौर के धामपुर थाने में देर रात उस वक्त हडकंप मच गया। जब एक नशेड़ी युवक थाने में खड़ी होमगार्ड की बाइक में आग लगाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। दरअसल पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया धामपुर के नई बस्ती निवासी युवक फिरोज अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है की विवाद के बाद युवक फिरोज थाना धामपुर पहुंचा। जहां युवक फिरोज ने थाना परिसर में खड़ी होमगार्ड सीताराम की बाइक की पेट्रोल की टंकी का पाइप खोलकर बाइक में आग कर फरार हो गया। बाइक में आग लगने से कुछ ही देर में बाइक धु-धु कर जलने लगी। थाने मौजूद स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी युवक फिरोज को पकड़ लिया और उसके खिलाफ होमगार्ड और परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि फिरोज नशेड़ी किस्म का युवक है। जो अक्सर नशे की हालत में रहता है। सीओ सर्वम सिंह का कहना है कि कल देर रात को कस्बे की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा उसके व उसकी बेटियों के साथ मारपीट कर रहा है। इसी दौरान अपनी मां के पीछे-पीछे नशे की हालत में युवक भी थाने आ गया। इसी दौरान उसने नशे की हालत में माचिस की तीली एक बाइक पर फेंक दी। जिससे बाइक में आग लग गई। दोनों प्रकरण में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े