Drishyamindia

यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में युवक ने कहा- पाकिस्तान जिंदाबाद, फिलीस्तीन के समर्थन में भी नारे लगाए; अरेस्ट

Advertisement

बरेली में 22 साल के युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। फिलीस्तीन का समर्थन किया। भारत और प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस से शिकायत की। साथ ही एक अन्य ने कैंट थाने में तहरीर दी। फिर रविवार रात कैंट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। कैंट पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने और भारत विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अनिल शर्मा निवासी कैंट की तरहरीर पर केस दर्ज किया। पुलिस ने आसिफ निवासी नबीनगर थाना कैंट को अरेस्ट कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में जुआरियों को पकड़कर ले जा रही पुलिस पर हमला, देर रात ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, वर्दी फाड़ी आगरा में जुआरियों को पकड़कर ला रही पुलिस टीम पर शनिवार रात ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। फतेहाबाद क्षेत्र के नूरपुर गांव में पुलिस के साथ मारपीट की गई। लगभग आधा घंटे तक खूब बवाल मचा। पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने मौके से 2 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। रात लगभग 11 बजे थाना डौकी पुलिस को गांव नूरपुर में किन्नू के खेत में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत को घेर लिया। यहां जुआ खेल रहे मोहन और किशन नाम के दो व्यक्तियों को दबोच लिया। जबकि चार जुआरी जितेंद्र, रवि, वकीला और कमल मौके से भाग निकले। इन चारों जुआरियों ने गांव में हल्ला मचा दिया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया। पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती देख ग्रामीण भाग निकले। डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि पांच को नामजद करते हुए 20 के खिलाफ मारपीट, बलवा, सरकारी काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… सपा मीडिया सेल के खिलाफ मऊ में FIR: अखिलेश यादव और मंत्री एके शर्मा की टीमों के बीच हुई थी जुबानी जंग नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की टीम के बीच जुबानी जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है। मंत्री शर्मा के ऑफिस ने बताया कि मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर मंत्री के भाई ने दर्ज कराई है। दरअसल, योगी सरकार में मंत्री एके शर्मा की टीम और सपा मीडिया सेल शनिवार को आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। 4 अक्टूबर को सपा की मीडिया सेल ने एक अखबार की कटिंग शेयर की। इसमें कानपुर की सड़क की बदहाल स्थिति दिखाई पड़ रही है। कैप्शन में लिखा- कौन सी भ्रष्ट शराब का नशा करके सो रहा मंत्री? उठकर देख अपना निकम्मा और नकारापन। इस पर मंत्री के ऑफिस ने री-ट्वीट करते हुए लिखा- टोटी चोर जहां-जहां जाते हैं। वहां से टोटी निकालने की वजह से जलभराव हो ही जाता है। इस सड़क पर भी हो न हो ऐसा कुछ कारण हो। देख लो उधर की कोई टोटी खुलकर तुम्हारे घर आई है क्या? हम इसकी जांच अवश्य कराएंगे। टोटी चोर की तरफ उनका इशारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े