सोनभद्र में पिता ने अपनी 17 दिन की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को लेकर थाने पहुंच गया। यह देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बच्ची के शव को कब्जे में लिया गया है। पत्नी से झगड़ने के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को मार डाला। मामला हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह गांव का है। पढ़ें खबर धनतेरस पर हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में लगने वाले शिक्षकों का मानदेय बढ़ा; 20 से 25 फीसदी का इजाफा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा से जुड़े कार्य में तैनात रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का मानदेय 20 से 25 फीसदी बढ़ा दिया है। सरकार ने धनतेरस पर मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी किया है। बढ़ी हुई दरें वित्तीय वर्ष 2025-26 से लागू होंगी। परीक्षा केंद्र के व्यय को 3.50 रुपए प्रति परीक्षार्थी से बढ़ाकर 4.50 रुपए प्रति परीक्षार्थी किया है। हाईस्कूल के परीक्षक को अब 11 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की जगह 14 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका और इंटरमीडिएट के परीक्षक को 13 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की जगह 15 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका दिया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा के पारिश्रमिक भी 8 रुपए प्रति छात्र से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति छात्र किया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन निर्देश की दरों को 266 रुपए 100 उत्तर पुस्तिका से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति 100 उत्तर पुस्तिका किया है। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन निर्देश की दरों को 400 रुपए प्रति 100 उत्तर पुस्तिका से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति 100 उत्तर पुस्तिका किया है। मूल्यांकन परीक्षकों की निर्धारित पारिश्रमिक सीमा को भी 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2019 में परीक्षा से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाया था। एडेड और प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से लंबे समय से बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। सीएम योगी ने महाकुंभ मेले की समीक्षा की, बोले- पहले से अधिक दिव्य और भव्य होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम अपने आवास पर प्रयागराज महाकुंभ मेले से संबंधित बैठक की। बैठक में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि 12 साल बाद होने जा रहा प्रयागराज महाकुंभ अब तक के सभी कुंभ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा। 2019 कुंभ में कुल 5,721 संस्थाओं का सहयोग लिया गया था। जबकि महाकुंभ में लगभग 10 हजार संस्थाएं एक उद्देश्य के साथ कार्य कर रही हैं। 4000 हेक्टेयर में विस्तीर्ण 25 सेक्टरों में बंटे महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। 12 किमी लंबाई के घाट, 1850 हेक्टेयर में पार्किंग, 450 किमी चकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल, 67 हजार स्ट्रीट लाइट, 1,50,000 शौचालय, 1,50,000 टेंट के साथ ही 25 हजार से अधिक पब्लिक एकोमडेशन की व्यवस्था की जा रही है। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के विशेष स्नान पर्व पर सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। सीएम ने महाकुंभ में हर श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा में स्नान सुलभ हो, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित हैं। नदी में जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा रहा है। गैंगरेप में महिला समेत 3 को 20-20 साल कैद; बुलंदशहर में पहली बार पॉक्सो एक्ट में महिला को सजा बुलंदशहर में कोर्ट ने गैंगरेप समेत पॉक्सो एक्ट में महिला को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। जिले में पहली बार पॉक्सो एक्ट में किसी महिला को सजा मिली है। वहीं अन्य दो दोषियों को भी कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाते हुए अर्थदंड लगाया है। बुलंदशहर के एक गांव में 2017 में एक लड़की का अपहरण कर आरोपियों ने गैंगरेप किया था। पढ़ें पूरी खबर 22 पीपीएस बने आईपीएस, 2 का लिफाफा बंद प्रांतीय पुलिस सेवा के 22 अफसरों को दीवाली का तोहफा मिला है। ये अफसर अब आईपीएस कहलाएंगे। केंद्र ने बीते दिनों लखनऊ में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर इन अफसरों की प्रोन्नति से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 7 अफसर 1994 बैच के हैं। जबकि 4 अफसर 1995 बैच के और बाकी 11 अफसर 1996 बैच के हैं। दो अफसरों संजय कुमार यादव और संजय कुमार का लिफाफा बंद होने की वजह से इन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया। अब सरकार जल्द ही इनको पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनाती देगी। जिन पीपीएस को आईपीएस बनाया गया है, उनमें 1994 बैच के बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी हैं। 1995 बैच के अनिल कुमार यादव और लक्ष्मी निवास मिश्रा, जबकि राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव, अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी, मायाराम शामिल हैं। मुरादाबाद में दूध के बर्तन में थूका, पड़ोसी ने चुपके से बनाया वीडियो मुरादाबाद में दूध के बर्तन में थूकने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दूध के बर्तन में युवक थूक कर बर्तन बंद कर दे रहा है। इसके बाद एक पीपे से दूसरे पीपे में दूध डालता है। पूरी घटना पास के लगे CCTV में कैद हो गई। वीडियो कटघर के देवापुर गांव का है। वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया। हालांकि अभी किसी तरफ कोई तहरीर नहीं मिली है। आलम नाम का दूधिया प्रदीप गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर सालों से दूध देता था। इसी दौरान एक पड़ोसी ने उसका ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस बीच पुलिस को भी इस बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने छानबीन शुरू की। पढ़ें पूरी खबर रेप का आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव हिस्ट्रीशीटर घोषित कन्नौज में नाबालिग से रेप के चर्चित मामले में आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू यादव को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों भाइयों के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बलात्कार, मारपीट, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद की स्वीकृति के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को हिस्ट्रीशीटर के तौर पर सूचीबद्ध कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में सराफ के नौकर ने जहर खाकर जान दी, सुसाइड लेटर में लिखा- गांव के लोग धमकाते हैं मुरादाबाद में एक सराफ के नौकर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लाश के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है- मेरे गांव के 4 लोग मुझे धमकाते थे। इनसे परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंडी चौक साहू मोहल्ला की है। डिलारी थाना क्षेत्र में मासूमपुर गांव का रहने वाला हरभजन सिंह (50) यहां सराफ जयप्रकाश की दुकान पर काम करता था। परिजनों का कहना है कि पिछले करीब 10 सालों से हरभजन यहां नौकर था। वह दुकान के ऊपर बने कमरे में ही रहता था। मंगलवार को उसकी लाश इसी कमरे में मिली। सुबह नौकर के नहीं उठने पर उसे आवाज दी गई, लेकिन वो चारपाई पर मच्छरदानी लगाए सोए था। आवाजें देने पर भी कोई हलचल नहीं हुई तो सराफ ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने आकर देखा तो हरभजन की मौत हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर… हरदोई में मारुति वैन और बाइक की भीषण भिड़ंत, बाइक सवार पति-पत्नी सहित 5 वर्षीय बेटी की मौत हरदोई में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ निवासी हनीफ (36) पुत्र मदन्ने खां अपनी पत्नी सुहाना (34) और 5 वर्षीय बेटी आयशा के साथ रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से राभा गांव जा रहे थे। इस बीच, जेबी गंज रोड पर उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सभी लोग खंती में जा गिरे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर… सोनभद्र के बीना चौकी इंचार्ज की मौत, नाइट ड्यूटी करके लौटे, कमरे में सोने गए…बिस्तर पर मिली लाश सोनभद्र के शक्तिनगर के बीना चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह मंगलवार सुबह बीना चौकी के पुलिस आवास में अचेत अवस्था में पड़े मिले। मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बीना चौकी इंचार्ज संजय सिंह को तत्काल अटल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… बरेली में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत; NCC का पेपर देने जाते समय हुआ हादसा बरेली में ट्रक से कुचलकर भाई- बहन की मौत हो गई। घटना बहेड़ी की है। इस हादसे में बाइक चला रहा तीसरा छात्र भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर बहेड़ी मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि यह तीनों बाइक से जा रहे थे, अभी तक पला चला कि एनसीसी का पेपर था। बहेड़ी में शीशगढ़ रोड पर खाद से भरे ट्रक ने टक्कर मारी है। जिसमें भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। अनमोल को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा है। पढ़ें पूरी खबर सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार; बोला था छोड़ूंगा नहीं मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान मौहम्मद तैयब के रूप में हुई है। इसकी उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। एसीपी नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने आरोपी को पकड़े जाने की पुष्टि की। नोएडा पुलिस सूरजपुर कोर्ट में पेश करेगी। वहां से ट्रांजिट रिमांड पर मुबंई पुलिस लेकर जाएगी। मोहम्मद तैयब मूल रुप से बरेली का रहने वाला है। इस समय दिल्ली में अपने चाचा के पास रहता था। उसके चाचा ज्योति नगर कर्दनपुरी में रहते हैं। पिता का नाम ताहिर है। वह बरेली में दर्जी का काम करता है। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ में कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 3 की मौत अलीगढ़ में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बेकाबू कैंटर चालक ने दो बाइकों को टक्कर मारी। एक बाइक पर दो जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था। हादसा दादों थाना क्षेत्र के सांकरा रोड पर रात 10 बजे हुआ। हादसे में विवेक (18) और सन्नी (20) की मौत हो गई। जबकि बेकाबू कैंटर भागने लगा तो वहां खड़े हुए हरि ओम को रौंद दिया। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर प्रतापगढ़ में ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरे, 9 डिब्बे लेकर आगे बढ़ गई ट्रेन प्रतापगढ़ के मां बेला देवी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यह घटना जेल रोड क्रॉसिंग पर हुई, जहां ट्रेन के सभी डिब्बे उस समय खाली थे। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्री सुरक्षा और रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू कर दी गई। रेलवे प्रशासन इस घटना की वजह जानने की कोशिश कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस डिरेल के चलते यात्री सेवा पर भी असर पड़ा है, जिससे यात्रियों में असंतोष देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…. गोंडा में जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक की हत्या, बड़ा भाई गंभीर घायल
गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र के खजुरिया ग्राम पंचायत के निधानपुरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना में दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर 25 वर्षीय मंसाराम अवस्थी की हत्या कर दी। उसे बचाने आए उसके बड़े भाई बबलू अवस्थी (28) पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मंसाराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बबलू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…. स्कूलों से टीचरों के गायब रहने पर क्या एक्शन लिया; हाईकोर्ट ने शिक्षकों की हाजिरी पर सरकार से मांगा जवाब, पूछा- बताएं कार्ययोजना इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों से टीचरों के गायब रहने को राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था के लिए अभिशाप बताया। हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि कानून के अनुसार इस बुराई को खत्म करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से हलफनामा मांगा है कि वह बताएं कि प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर सरकार ने पूर्व में क्या कदम उठाए हैं। साथ ही पूछा वर्तमान में स्कूलों में टीचरों की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए सरकार की क्या कार्य योजना है। यह आदेश जस्टिस अजय भनोट ने जिला मऊ की टीचर द्रौपदी देवी की याचिका पर पारित किया है। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 6 झुलसे:खाना बनाते समय हुआ हादसा; घायलों में मां-पिता और 4 बच्चे शामिल मेरठ में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीपीनगर के मुल्ताननगर शेखपुरा में सहदेव का परिवार किराए के मकान में रहता हैं। सहदेव सीमेंट के गोदाम में मजदूरी करता है। सोमवार को घर की रसोई में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था। सहदेव के घर में अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इसमें सहदेव उसकी पत्नी ज्योति और 4 बच्चे शिवा, शिवम, खुशी और पवन सभी झुलस गए। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में किशोरी से रेप करने वाले को 20 साल की सजा; पीड़िता के परिजनों को काटने की दी थी धमकी कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र में बकरी चराने गए किशोरी के साथ रेप करने के आरोपी को एडीजे-13 की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई। दोषी ने वर्ष 2022 में किशोरी का मुंह दबा कर रेप की वारदात को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर ने पीड़िता को 20 रुपए देकर परिजनों को खुरपी से काट डालने की धमकी दी थी। पढ़ें पूरी खबर डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपए ठगे;कानपुर में महिला को स्मगलिंग में फंसाने का झांसा दिया, 15 मोबाइल नंबर से आई कॉल साइबर ठगों ने कानपुर की एक महिला को पहले स्मगलिंग करने में आरोपी बताया। उसके बाद उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया। महिला को छोड़ने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया। इस मामले में पीड़िता ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पढ़ें पूरी खबर रामपुर में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बोले- आजम को स्टार कैंपेनर बनाकर सपा हथियाना चाहती है मुस्लिम वोट रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सपा, पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान को उपचुनाव में स्टार प्रचारक बनाकर सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक पर निशाना साधना चाहती है। वीरेंद्र गोयल ने आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज़म खान के जेल में होने के बावजूद उनके समर्थन में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में युवती को जिंदा जलाया; अश्लीलता भी की, 10 साल बाद तीन को आजीवन कारावास वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को 10 साल पुराने क्रूरता से युवती की हुई हत्या के मामले में फैसला सुनाया। गवाहों, साक्ष्यों, पुलिस की चार्जशीट के आधार पर आरोपी ही दोषी सिद्ध हुए। उनके खिलाफ गवाहों ने खुलकर बयान दिए तो साक्ष्यों ने जज के फैसले की राह आसान बना दी। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम कुलदीप सिंह की अदालत ने युवती से अश्लीलता, सरेराह छेड़खानी, दबंगई के बल पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाने में नामजद सगे भाइयों समेत तीन को दोषी माना। जज ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनवाई, उन पर जुर्माना लगाया। पढ़ें पूरी खबर
