Drishyamindia

यूपी लेखपाल संघ के फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष बने सचिन:वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मोहिनी चौहान हुई निर्वाचित

Advertisement

फर्रुखाबाद में रविवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का चुनाव हुआ। चुनाव कड़ी सुरक्षा निगरानी में कराया गया। इस दौरान सचिन मिश्रा लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहिनी चौहान निर्वाचित हुई। रविवार को सदर तहसील में लेखपाल संघ का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम रहे। इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। ये लोग हुए निर्वाचित इसमें जिलाध्यक्ष के पद पर सचिन मिश्रा निर्वाचित हुए। मोहिनी चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनस चतुर्वेदी को निर्वाचित किया गया। मंत्री कृष्ण कांत गंगवार निर्वाचित हुए। उपमंत्री हिमांशु गुप्ता चुने गए। कोषाध्यक्ष राम जी यादव को बनाया गया। कोऑर्डिनेटर अनुभव पांडे निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी ने शाम के समय निर्वाचित हुए सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चुने गए सचिन मिश्रा ने कहा लेखपालों की लंबे समय से चले आ रही समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। बताया नई कार्यकारिणी के साथ बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। कायमगंज तहसील के लेखपालों का रहा बोलबाला इस बार कायमगंज तहसील में तैनात लेखपालों का बोल वाला रहा । बड़ी संख्या में लेखपाल वहां के निर्वाचित किए गए। अमृतपुर तहसील से मात्र एक पदाधिकारी निर्वाचित हुआ। मालूम हो कि जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला मंत्री के पद पर मतदान हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े