रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के बयान दर्ज हुए। दो पैन कार्ड मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों के बयान दर्ज हुए। एमपी-एमएलए कोर्ट में दोनों के बयान सीआरपीसी 313 के तहत दर्ज हुए। वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान और अब्दुल्ला आजम के आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज हुए। दोनों के लिए केस में अंतिम मौका है। जब वह अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई में कोर्ट में सवालों के जवाब दिए। साल 2019 में भाजपा नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कोतवाली सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज करवाया था। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होने के बाद इस मामले की सुनवाई हुई। 2019 में दर्ज हुआ था मामला
अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड रखने का मामला सिविल लाइंस थाने में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने वर्ष 2019 में दर्ज कराया था। जिसमें आजम खां को भी नामजद किया गया था। यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में आज सीआरपीसी 313 के तहत बयान दर्ज हुए।