रामपुर में गौकश बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्राइम इंस्पेक्टर थाना मिलक ने पूरी फोर्स के साथ संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वांछित अपराधियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम परतापुर के जंगल में बदमाश राशिद पुत्र अल्लन, निवासी ग्राम भैसोडी थाना मिलक से मुठभेड़ हो गई। गौकशी की घटना को किया स्वीकार पुलिस के अनुसार, राशिद ने हाल ही में थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम लखीमपुर विश्नु के जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इस मामले में थाना मिलक में सीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुई अवैध सामग्री मुठभेड़ के दौरान राशिद की टांग में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने इसके आधार पर राशिद के खिलाफ धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है। बदमाश का आपराधिक इतिहास एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि राशिद का लंबा आपराधिक इतिहास है, और उसके खिलाफ सीएस और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी ने पुलिस के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ी है, जिससे गौकशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है।
