Drishyamindia

रामसनेहीघाट में दो बाइक की आपस में भिड़ंत:लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ हादसा, 4 गंभीर रूप से घायल

Advertisement

बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर दुल्हादेपुर मोड पर दो बाईक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में भर्ती कराया है। रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत दुल्हादेपुर गांव निवासी रामनारायण पुत्र दुर्गा प्रसाद अपने रिश्तेदार थाना दरियाबाद के बाल पुरवा के इमिलिहा गांव निवासी बबलू पुत्र श्री नारायण के साथ बाइक से गुरुवार को दोपहर में करीब 2 बजे अपने घर दुल्हादेपुर जा रहे थे। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर दुल्हादेपुर मोड पर उनकी बाइक को बाराबंकी की तरफ आ रहे अयोध्या के सुजागंज निवासी महताब पुत्र मुजीब ने टक्कर मार दी। महताब की बाइक पर महफूज आलम पुत्र रिजवान खान निवासी ईथर सुजागंज अयोध्या भी बैठे थे। हादसे में दोनों बाइको पर सवार 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में भर्ती कराया है। इस मामले में सीएचसी रामसनेहीघाट के डॉ रमेश कुमार ने कहा घायल चारो लोगों का इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े