Drishyamindia

रायबरेली में वोडाफोन टेक्नीशियन पर हमला:ग्रामीणों ने चोर समझकर टेक्नीशियन की गाड़ी में की तोड़फोड़, चार कर्मचारियों को पीटा

Advertisement

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के पास रात लगभग 11:30 बजे वोडाफोन के सीनियर फाइबर टेक्नीशियन नितिन यादव और उनके तीन सहयोगियों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नितिन यादव की गाड़ी में तोड़फोड़ और उनके कर्मचारियों की पिटाई करते हुए युवकों को देखा जा सकता है। नितिन यादव, जो बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट के निवासी हैं, अपने सहयोगियों के साथ बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। अचानक, लाठी डंडों से लैस चार से पांच दबंग युवकों ने उन्हें रोक लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, दबंगों ने उन पर हमला कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस हमले में नितिन और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, जिन्होंने घायल कर्मचारियों को तुरंत इलाज के लिए एम्स मुंशीगंज में भर्ती कराया। नितिन यादव ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस की कार्रवाई भदोखर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था। उन्होंने कहा, “हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई और हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” सुरक्षा की मांग की पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर से सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, जब एक व्यवसायी को चोर समझकर इस तरह का हमला किया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की है और सुरक्षा की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े