Drishyamindia

रायबरेली में सर्राफा व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या:पेट और सीने में 20 बार चाकू मारा, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम किया

Advertisement

रायबरेली में सर्राफा व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। सीने और पेट में 20 बार चाकू मारा गया है। पिता ने एक दिन पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासी 2 व्यक्ति को रात में पकड़ा और दोनों से पूछताछ की। जिसके बाद प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोसाई गांव का पुरवा के पास नहर के किनारे झाड़ियों से अपहृत का शव बरामद किया। ‌आक्रोशित व्यापारियों ने लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान​ ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मदारीगंज गांव निवासी शोभित कौशल (30) के रूप में हुई है। मृतक के पिता राकेश कौशल ने बताया कि ऊंचाहार कस्बे में मेरी सर्राफा की दुकान है। जिस पर शोभित भी बैठता था। एक दिन पहले दुकान से ही वह अपने दोस्तों के साथ घूमने चला गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। हमने पता करने की कोशिश की लेकिन कोई पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं लगने पर हम पुलिस से शिकायत करने पहुंचे। मेरा बेटा कल से लापता था, लेकिन पुलिस ने सही से अपना काम नहीं किया। पुलिस अलर्ट होती तो मेरा बेटा जिंदा होता। मृतक के पिता ने आगे बताया कि जब में 17 की शाम को थाने गया तो पुलिस से बोला-मेरे बेटे की आप लोग तलाश करिए। लेकिन पुलिस बोली-पहले पूरा प्रूफ मिल जाए तब पता करें। पुलिस हाथ हाथ धरे बैठी रही, अगर तलाश करती तो मेरा बेटा जिंदा होता। एक दिन पहले हुआ था लापता थाना अध्यक्ष ऊंचाहार ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों द्वारा युवक के लापता होने की जानकारी एक दिन पहले दी गई थी। जिसको लेकर चारों तरफ युवक की तलाश करने के लिए पुलिस ने अपने सूत्र लगा दिए थे। तकरीबन 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर मौके पर जाकर देखा गया तो युवक का शव पड़ा मिला। प्रथम दृष्टियां इस पूरे मामले को लेकर हत्या की आशंका लग रही है। मृतक युवक के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े