रायबरेली की लालगंज तहसील के सेमरी थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सेमरी-खीरों मार्ग पर स्थित रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग पर अचानक एक डंपर चालक ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी। फिर वहां से फरार हो गया। गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन का डिरेलमेंट टल गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मिट्टी भराई का काम चल रहा है। शुक्रवार रात 8 बजे डंपर चालक ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी। इसी बीच रायबरेली से रघुराज सिंह की ओर आ रही शटल ट्रेन (पैसेंजर ट्रेन) संख्या 04251 वहां पहुंच गई। ड्राइवर की सतर्कता और ट्रेन की कम रफ्तार की वजह से ट्रेन को समय पर रोका जा सका। फोटो देखें… ट्रेन के गार्ड शिवेंद्र सिंह ने बताया, ट्रेन आउटर पर थी और इसलिए गति कम थी। अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती, तो डिरेलमेंट हो सकता था। पायलट संजीव कुमार और को-पायलट सौरभ सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक से मिट्टी हटाई और ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाकर स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया। रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद यात्रियों में एक पल के लिए दहशत फैल गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान न होने से सभी ने राहत की सांस ली।
