बिना टिकट के 24 हजार 783 लोग रेलवे से यात्रा करते पकड़े गए हैं। मामले में रेलवे ने करोड़ों रुपए की वसूली नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों से की है। पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि लगातार आ रही शिकायत के बाद सितंबर के महीने में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। लखनऊ रूट से आवाजाही करने वाले मिले बिना टिकट पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से चलाए गए अभियान में लखनऊ रूट पर अधिक संख्या में यात्री बिना टिकट आवाजाही करते हुए मिले। सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, ऐशबाग, सिधौली, बिसवां रूट पर सबसे अधिक संख्या में यात्री बिना टिकट पकड़े गए। फतेहपुर रूट पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग की गई। गोरखपुर और गोंडा से गुजरने वाली ट्रेनों में भी अभियान चलाया गया। 24,783 लोगों से वसूले गए 1 करोड़ 67 लाख रुपए 24,783 लोग 133 ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते मिले। इनसे रेलवे ने 1 करोड़ 67 लाख 7 हजार 739 रुपए की वसूली की। इसके साथ बिना बुकिंग के 147 मामले भी पकड़े गए। इनसे 20,910 रूपए का जुर्माना वसूला गया। रेलवे ने चलाया स्वच्छता अभियान रेलवे ने खुले में शौच नहीं करने की अपील लोगों से की है। इस दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। पब्लिक अनाउंसमैंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ रेलपथ दिवस’ के अवसर पर जागरूकता संदेश भी दिए गए। रेलवे की तरफ से ट्रैकों की सफाई भी की गई है।