लखनऊ की सौम्या मिश्रा कनाडा के टोरोंटो में रामलीला का निर्देशन कर रही हैं। वहां रामलीला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इससे यह साबित होता है कि नवरात्रि का पर्व सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी धूमधाम से मनाते है। सौम्या, लखनऊ के रिवर बैंक कालोनी की निवासी हैं। वे श्रृंगेरी मंदिर और सेंटेनियल हॉल में आयोजित रामलीला का निर्देशन कर रही हैं। राम के चरित्र को अपने आत्मसात करें सौम्या ने बताया कि रामलीला भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है जो प्रेम, साहस और भक्ति की गाथा सुनाती है। मैंने छह साल पहले कनाडा में इस महान संस्कृति को जीवंत करने का संकल्प लिया था। मेरा उद्देश्य है कि युवा वर्ग प्रभु राम के चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करें। आधुनिक तकनीक का समावेश रामलीला का प्रस्तुतिकरण पारंपरिक और नई नाट्य शैली का मिश्रण है। यहां भव्य सेट, आकर्षक लाइटिंग, साउंड और विशेष प्रभावों का उपयोग किया गया है, जो इसे एक सिनेमाई अनुभव में बदल देते हैं। राम-रावण युद्ध और अन्य दृश्यों को जीवंतता प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। इन कलाकारों ने लिया भाग इस वर्ष की रामलीला में लखनऊ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने भाग लिया है। इनमें वीर आर्यन सिंह, श्रेयश, शौर्य, और अन्य प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। टोरंटो में चल रही रामलीला में लखनऊ दूरदर्शन के सहायक निदेशक आत्म प्रकाश मिश्रा और प्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य इंदु प्रकाश ने अपनी आवाज से रंग भरते हुए विभिन्न प्रसंगों को जीवंत किया है।
