लखनऊ के कैसरबाग स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में बेगम अख्तर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. मांडवी सिंह के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में कलाकार उस्ताद अकरम खान, नीला सिन्हा, डॉ. कमलेश दूबे, डॉ. सृष्टि माथुर और डॉ. मनोज मिश्र मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत उस्ताद अकरम खान के तबला वादन से हुई। उन्होंने अजराड़ा घराने की बंदिशों के साथ-साथ लखनऊ और पंजाब घराने की उत्कृष्ट रचनाएं पेश कीं। उनके साथ हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत दी। नीला सिन्हा कोईलिया करें पुकार…गीत गाया
इसके बाद विदूषी नीला सिन्हा ने अपनी आवाज में ठुमरी और दादरा पेश किया। उन्होंने राग पीलू में कौन देश गए हो.. और दादरा माज खमाज राग में कोईलिया करे पुकार…गाया। तबले पर उस्ताद अकरम खान ने संगत की। हारमोनियम पर इलियास खान और सारंगी पर जीशान अब्बास ने साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा भारद्वाज ने किया, जिन्होंने इस संगीतिक अनुभव को और भी खास बना दिया। इस कार्यक्रम ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
