लखनऊ में कपूरथला स्थित मदरसा हनफिया जियाउल कुरआन में हर महीने की तरह इस माह भी पौधा रोपण किया गया। इसमें मदरसा के छात्र और प्रिंसिपल कारी जाकिर अली के साथ पूरा स्टाफ शामिल हुए। पौधा रोपण के बाद कारी जाकिर ने अपने सन्देश में बताया कि मौजूदा समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण पौधे लगाना बेहद जरूरी है। प्रिंसिपल कारी जाकिर ने कहा कि विगत कुछ सालों से बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं। विकास के नाम पर पेड़ काट के बड़ी-बड़ी इमारत खड़ी की जा रही है। कितना पेड़ कट रहा है उसका आधा भी नहीं लग पा रहा है जिसके कारण दिन-ब-दिन वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। अपने आसपास रखें सफाई
दूषित हवा के कारण लोगों में कई प्रकार की बीमारियां हो रही है जिसमें खासकर फेफड़ों से संबंधित हो। इसलिए ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई रखें और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाए। प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने का संदेश
कारी जाकिर ने बताया कि एक अभियान के तहत पौधारोपण का सिलसिला लगातार जारी है। पैगम्बर मोहम्मद साहब ने भी पूर्व पौधा लगाने, प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया था। आज पौधरोपण के साथ मदरसे के छात्रों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पेड़ बचाना समाज की जिम्मेदारी
छात्रों को बताया गया कि बिना पेड़ के सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। हमारे स्वस्थ रखने में पेड़-पौधों का अहम योगदान होता है। पौधे लगाने के बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि रोजाना उनकी देखभाग करते रहें, समय से खाद-पानी दें। पौधे लगाना और पेड़ों को बचाना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
