Drishyamindia

लखनऊ के SGPGI अस्पताल में चोरों का बोलबाला:मरीज और नर्स का मोबाइल चोरी, केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Advertisement

लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक मरीज और वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स का मोबाइल फोन और पर्स पर चोरी हो गया। घटना से संस्थान की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं, कि अगर अपराधी वार्ड में चोरी कर सकते हैं तो किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। पीड़ित तीमारदार ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। अंकिता तिवारी,पेंट हाउस 1503 ब्लाक एल, सिलिब्रिटी ग्रीन्स, सुशान्त गोल्फ सिटी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि मां पुष्प लता तिवारी का उपचार संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के नेफ्रोलोजी विभाग में चल रहा है। वह थर्ड फ्लोर, सी 3,बेड नंबर 3 पर भर्ती हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच बदमाश ने उनका आई फोन एक्स आर, एंव पर्स जिसमें 12,350 रुपए,आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर भाग गया। अंकिता का कहना है कि उस समय वह अपनी मां के बगल में बेड के पास नीचे सोई हुई थीं। सुबह 6 बजे उठीं तो पता चला कि समान चोरी हो गया, बाद मे पता चला कि,वार्ड की ड्यूटी पर तैनात नर्स निधि गौड़ का मोबाइल भी चोरी हो गया है। अंकिता ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर देने को कहा। पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से तलाश रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े