लखनऊ में घर से रस्सी लेने निकला नाबालिग गायब हो गया है। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अपहरण की आशंका हुई। परिवार के लोग पहले अपने स्तर पर उसकी खोजबीन शुरू की नहीं मिला तो कृष्णानगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। साइकिल से गया था बाजार
मानसनगर निवासी बब्लू सोनी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका छोटा बेटा कृष्णाराज सोनी 18 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे रस्सी लेने के लिए साइकिल से गया था। लेकिन अब तक वह घर वापस नहीं लौटा। कृष्णाराज के पास मोबाइल भी नहीं है, जिससे उसकी लोकेशन का पता चल सके। पुलिस से लगाई मदद की गुहार
बब्लू सोनी ने पुलिस से अपने पुत्र की जल्द से जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है। परिवार के लोग बेटे के सुरक्षित वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं।
Post Views: 56