लखनऊ में डेंगू का आंकड़ा 800 पहुंच गया है। 11 दिन के भीतर 431 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अचानक बढ़े डेंगू मामलों की वजह से घरों से लेकर अस्पतालों तक मरीजों की परेशानी में बढ़ी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बीच रविवार को आई 24 घंटे की रिपोर्ट में लखनऊ में 61 केस सामने आए हैं। शहर के कई इलाकों में डेंगू के केस बहुत ज्यादा होने के कारण अब एरिया वाइज डेडिकेटेड टीम लगाकर मरीजों की निगरानी और मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे बढ़ा डेंगू – मलेरिया का ग्राफ इंदिरा नगर और अलीगंज में सबसे ज्यादा मरीज
CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक 8-8 मरीज इंदिरा नगर और अलीगंज में मिले हैं। आलमबाग, हजरतगंज और चौक में 7-7 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इन इलाकों में भी मिले मरीज
वहीं, बाजारखाला और बीकेटी में 4-4, कैसरबाग, ऐशबाग, चिनहट और गोसाईंगंज में 3-3 और सरोजनी नगर में 2 मरीज मिले हैं। इसके अलावा आलमबाग में 2, अलीगंज और हजरतगंज में मलेरिया के 1-1 मरीज मिले हैं।
