लखनऊ के गाजीपुर इलाके में सुसाइड के मामले में पुलिस ने पति और सास-ससुर को गिरफ्तार किया है। रविवार को विवाहिता ने फांसी लगा ली थी। पिता का आरोप था कि ससुरालवाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसको लेकर गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सुल्तानपुर चंदनपुर की रहने वाली किरन दुबे (25) पुत्री राजेश दुबे की शादी 2.5 साल पहले लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित सी ब्लॉक में रहने वाले हरिओम तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी से हुई थी। हरिओम प्राइवेट नौकरी करता है। राकेश दुबे दिल्ली में ऑटो चलाते हैं। राकेश दुबे का कहना है कि बेटी की शादी हैसियत के हिसाब से की थी। पति ने ससुर को दी फांसी लगाने की सूचना पिता का आरोप था कि शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। शनिवार को फोन पर बेटी ने अपनी परेशानी बताई थी। इस पर काफी समझाया और जल्द लखनऊ आकर ससुरालवालों से बात करने को कहा था। रविवार सुबह 7 बजे दामाद हरिओम तिवारी ने सूचना दी कि किरन ने फांसी लगा ली है। इसके बाद राजेश दुबे आनन-फानन में लखनऊ पहुंचे। बेटी का पोस्टमॉर्टम कराकर गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दो अन्य की तलाश पुलिस ने शिकायत के आधार पर नस्सर का पूरा थाना तारुन अयोध्या के रहने वाले ओम प्रकाश तिवारी (50) पुत्र स्व गौरी शंकर तिवारी, हरिओम तिवारी (25) पुत्र ओम प्रकाश और आशा तिवारी (48) पत्नी ओम प्रकाश तिवारी को पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया। अन्य दो की तलाश की जा रही है।
