Drishyamindia

लखनऊ में फलस्तीन के समर्थन में सोशल पार्टी का प्रदर्शन:संदीप पांडेय बोले इजराइल से लड़ते हुए फलस्तीन को एक साल हो गया , युद्ध रुकना चाहिए

Advertisement

लखनऊ में सोशल पार्टी ( इंडिया) ने विरोध प्रदर्शन किया। फलस्तीन-इजराइल के युद्ध के एक वर्ष पूरे होने पर इको गार्डन में प्रदर्शन किया। पार्टी के महासचिव संदीप पांडेय ने अपने साथियों के साथ इजराइल के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए फलस्तीन को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि फलस्तीन इजराइल से कमजोर है लेकिन फिर भी लड़ रहा है। ‘फलस्तीन को आजाद मुल्क का दर्जा दो’ , ‘युद्ध को जायज ठहरना बंद करो’ और ‘युद्ध नहीं शांति चाहिए’ लिखे हुए स्लोगन्स की तख्ती के साथ प्रदर्शनकारी नजर आए। इजराइल के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया । संदीप पांडेय ने कहा कि जिस बहादुरी से फलस्तीन विगत 1 साल से इजराइल का मुकाबला कर रहा है वह सराहनीय है । हम लोग फलस्तीन को इस महान लड़ाई के लिए बधाई देते हैं। किसी भी देश के लिए या आसान नहीं होता है कि अपने से कमजोर मुल्क से लड़ाई लड़ना। फलस्तीन के पुरुष महिलाएं बच्चे सभी बहुत बहादुर हैं। वहां के लोग हर दिन मौत की आंखों में आंखें डाल कर चुनौती देते हैं। ‘इजराइल दुष्प्रचार कर रहा है’ संदीप पांडेय ने कहा कि इजराइल ने फलस्तीन को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा । हमास जिसने 2006 में चुनाव जीतने के बाद गजा में सरकार बनाई। हमास चुनाव तो पूरे फिलीस्तीन का जीता था। इजराइल और अमरीका उसे आतंकवादी संगठन बताते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह ‘हेजबुल्ला’ भी लेबनॉन में चुनाव लड़ता है उसको भी इजराइल आतंकवादी संगठन बताता है। इजरायल और अमेरिका अपनी कमियों को छुपाने के लिए दुष्प्रचार करते हैं। ‘युद्ध समस्या का समाधान’ संदीप पांडेय ने कहा कि हम शांति की अपील करते हैं। ये युद्ध जल्द ही बंद होना चाहिए। जंग समस्या का समाधान नहीं है। दोनों देशों को बैठकर वार्ता करके इसका हल निकालना चाहिए। इजराइल की जेलों में अवैध तरीके से छह हजार फिलीस्तीनी बंद हैं उन्हें छोड़ना चाहिए। आज दुनिया में अलग-अलग देशों के बीच युद्ध का एक माहौल बन रहा है यह बहुत चिंताजनक है। प्रत्येक इंसान के जान की कीमत होती है। विरोधी देशों को एक दूसरे के साथ बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए हम युद्ध के खिलाफ हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े