Drishyamindia

लखनऊ में बिक रही नकली इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग:ठेके पर छापा, QR कोड तक मिला फर्जी; बड़े ब्रांड का लेबल लगाकर बेच रहे थे

Advertisement

लखनऊ में ठेके से नकली शराब बेची जा रही है। गुरुवार को आबकारी विभाग ने ठेके पर छापा मारकर नकली शराब बरामद की है। बिजनौर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में ठेके से ब्लेडर ब्लैक, रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और मैकडोवेल ब्रांड की नकली शराब बरामद की गई है। नकली QR कोड डाल कर बेची जा रही थी शराब
आबकारी विभाग की तरफ से बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकूर विदेशी मदिरा दुकान के साथ आसपास के क्षेत्र में दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि दुकान के काउंटर के अंदर रखी शराब की विभिन्न ब्रांड के बोतल, अद्धा और पौवा के क्यूआर कोड को स्कैन किया गया। इसमें वह नकली पाए गए। इसके ढक्कन भी नकली मिले हैं। चंडीगढ़ की शराब भी हुई बरामद
ठेके से चंडीगढ़ के राजधानी ब्रांड की शराब भी आबकारी विभाग ने बरामद की है। 1,440 बोतल छिपाकर रखी गई थी। इसके साथ ही 1005 नकली QR कोड की बोतल भी पकड़ी गई हैं। इसमें ब्लेंडर ब्लैक, रॉयल स्टैग, इम्पीरीयल ब्लू और मैकडोवेल ब्रांड के 6141 ढक्कन भी मिले। इसके साथ ही दो बोरी शीशियां भी मिली हैं। प्रेमवती के नाम पर आवंटित है दुकान
पूछताछ में पता चला कि दुकान प्रेमवती के नाम पर आवंटित हुई है। दुकान का काम विशाल जायसवाल देख रहा,जो कि प्रेमवती का बेटा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि फर्जी ढक्कन, QR कोड, ख़ाली शीशियां चंडीगढ़ से कार से लेकर आया गया था, जिसमें फर्जी ढक्कन लगाकर कस्टमर को बेंच दी जाती थी। आबकारी विभाग ने दुकान पर मिले आरोपी हिमांशु जायसवाल को जेल भेज दिया है। इसके साथ ही दुकान के स्टॉक भी जब्त हो गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े