लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ले में शटरिंग का काम कर रहे मजदूर महिला से गंदे कमेंट्स कर इशारा करते है। महिला के पति और देवर की मजदूरों ने पिटाई कर लहूलुहान भी कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। निलमथा निवासी क्रीती कुमारी पत्नी राहुल रंजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती दो अक्टूबर की शाम पांच से 6 बजे के बीच में मकान के बगल में कई मजदूर शटरिंग का काम कर रहे थे। उन्होंने उसे देखकर और गंदे कमेंट्स दिया और जब भी वह छत पर आती तो इशारा करते थे। सिर और हाथ टूटा
उन्होंने इसकी जानकारी घर मे बताई तो उनके पति और देवर बातचीत करने गए तो वहां पर मौजूद 15 से 20 मजदूर फंटा धारदार हथियार से लैश होकर गाली गलौज कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट के दौरान उनके पति और देवर का सिर और हाथ टूट गया। ननद का खींचा दुपट्टा
दोनों का कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि मारपीट के दौरान अपनी जान बचाकर भागने के दौरान मजदूरों ने उनकी ननद का दुपट्टा खींच लिया। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
