लखनऊ के आशियाना थाने में पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि 15 फरवरी 2019 को वाराणसी निवासी मनोज कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही मोनिका पर अपने मायके से दहेज में 10 लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जाने लगा। मोनिका के अनुसार, ससुराल वाले कहते हैं कि पिता ने शादी में दहेज कम दिया। अब उनके रिटायर होने के बाद पर्याप्त पैसे मिले होंगे। इसी के चलते उनके पति मनोज कुमार, ससुर बाबूराम, देवर मंदीप और संदीप ने लगातार मायके से पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर गालियां दी गईं और मारपीट की गई। बेटी को दिया जन्म तो बदला व्यवहार
एक साल बाद मोनिका ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार और ज्यादा हिंसक हो गया। आरोप है कि मोनिका का ठीक से इलाज भी नहीं करवाया गया। उनके पिता ने बेटी का इलाज करवाया। 13 मार्च 2024 को मोनिका को ससुराल वालों ने गंभीर रूप से पीटा, जिसके बाद उन्हें वाराणसी में उनके मामा के घर भेजा गया, जहां उनका इलाज हुआ। तलाक की दी गई धमकी
मोनिका ने बताया कि उनके ससुराल के लोग मामा के घर आए और तलाक कराने की बात कही। उन्होंने धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए गए तो मोनिका को ससुराल में नहीं रखा जाएगा। मोनिका वर्मा ने अपने पति से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। कहा- जान से मार देंगे
ससुराल वालों ने साफ कह दिया कि बिना 10 लाख रुपए लाए उन्हें घर में नहीं रखा जाएगा, और जबरदस्ती आने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। आशियाना थाने में इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। मोनिका ने न्याय की गुहार लगाई है।