लखनऊ में रामलीला देखने गए युवक काे चाकू मार दी गई। परिजनों ने बताया कि हमलावरों की पहचान शुभम और शिवरतन रावत के रूप में की गई। आरोपियों के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि थाना क्षेत्र के काकोरी के भदमत खेड़ा निवासी सनी पुत्र तेज पाल यादव अपने मामा राम विलास यादव के मुंशी खेड़ा स्थित घर गया था। गांव में रामलीला देखने के दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने सनी को चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि सनी के मामा की हमलावरों से रंजिश थी। इसके के चलते उन्होंने हमला किया था। पीड़ित ने सरोजनी नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
Post Views: 22