Drishyamindia

लखनऊ में लोहिया चौराहे पर यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त:रविवार को सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी, वाहन रेंगते नजर आए; जाम लगने की वजह VVIP मूवमेंट

Advertisement

रविवार के दिन लखनऊ के लोहिया चौराहे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई, जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। यातायात की धीमी गति के कारण गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहिया पथ से इकाना स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर वीआईपी मूवमेंट ज्यादा होने की वजह से जाम का हालत रविवार को देखने को मिला है। चौराहे पर अचानक हुई इस भीड़ का कारण अतिक्रमण और सड़क पर यातायात नियंत्रण की कमी बताया जा रहा है। कुछ प्रमुख मार्गों पर वाहनों की अधिक संख्या और ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति ने समस्या को और बढ़ा दिया, जिससे शहर के इस व्यस्त क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद भारी संख्या में लोग सड़क पर निकले, जिससे यह स्थिति और भी विकट हो गई। यातायात पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों को आने वाले घंटों तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े