राजधानी में विजयदशमी के अवसर पर भारतीय क्षत्रिय समाज एवं लोक अधिकार मंच ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया है। शस्त्र पूजन का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को गोमती नगर के विशाल खंड स्थित सीएमएस सभागार में दोपहर 1:00 बजे से किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत और प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया ने सभी समाज का आह्वान किया है। प्रदेश सचिव पंकज सिंह भदोरिया ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन क्षत्रिय समाज की एकता और समर्पण के लिए किया गया है। इस पर्व पर शस्त्र पूजन की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।
Post Views: 25