Drishyamindia

लखनऊ में सीएम ग्रिड योजना से बनेगी सात सड़क:नगर विकास मंत्री एके शर्मा 12 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन, 186 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

Advertisement

सीएम ग्रिड (मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम) योजना के पहले फेज के तहत शहर की सात प्रमुख सड़कों का कायाकल्प होगा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा शनिवार को महानगर में इस कार्य का उद्घाटन करेंगे। साल के अंत इनका काम पूरा कर लिया जाएगा। 16 किमी की सात सड़कों को बनाने में करीब 186 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए दूसरी बार जारी किए गए टेंडर खुलने के बाद चयनित फर्मों को कायार्देश भी जारी किया जा चुका है। सात सड़कों को बनाने के लिए दो फर्मों का चयन किया गया है। पहली बार सीएम ग्रिड में सड़क बनाएगा नगर निगम
नगर निगम शहर में पहली बार सीएम ग्रिड योजना के तहत दस मीटर से अधिक चौड़ी सड़कें बनाने जा रहा है। इसके पहले फेज में सात सड़कों को चुना गया। इन सड़कों को पूरी तरह सुविधाओं से युक्त स्मार्ट बनाया जाएगा। इनका फुटपाथ भी सही किया जाएगा। नाली व डिवाइडर नहीं हैं तो ये भी बनाए जाएंगे। स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। हरियाली करने के साथ फुटपाथ पर बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी। बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे। इसके लिए सड़क किनारे डक्ट बनाई जाएगी। पानी, सीवर और गैस की पाइप लाइन को सड़क और फुटपाथ से हटाकर इनमें शिफ्ट किया जाएगा। वेंडिंग जोन भी बनेगा
इसमें वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। कालिदास चौराहे से सिविल अस्पताल चौराहे होते हुए हजरतगंज तक व डीएसओ चौराहे से सिविल अस्पताल चौराहा पार्क रोड तक, विश्वविद्यालय मार्ग से आरबीएल रोड चौराहा होते हुए हनुमान सेतु रोड बंधे तक, गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा (मन्दिर मार्ग) व क्लासिक रेस्टोरेंट से मोंट फोर्ट स्कूल तक एव आस्था हॉस्पिटल से हनुमान मन्दिर तक मार्ग, भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर तक और वहां से विंध्याचल मंदिर से सेक्टर क्यू तथा वहां से बाटी चोखा रेस्टोरेंट के सामने तक, पुरनिया अलीगंज रोड से सावित्री अपार्टमेंट के सामने से होते हुए गोयल चौराहे से मामा तिराहा रोड व जनगणना निदेशालय होते हुए कुर्सी रोड पर पेट्रोल पंप तक, रायबरेली रोड तेलीबाग में इग्नू मोड़ से एलेन हाउस स्कूल तक और रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा रायबरेली रोड तक की सड़क बनाई जाएगी। इनमें से करीब दस किमी की चार सड़कों का काम मेसर्स अजय बिल्डर्स इंजीनियर्स एंड कन्सट्रक्शन ओपीसी प्रा. लि. तथा छह किमी की तीन सड़कों का काम मेसर्स आर एंड सी इंजीनियर्स प्रा. लि. को दिया गया है। फर्म को पांच साल तक इन सड़कों का रखरखाव भी करना होगा। फेस-2 के तहत सड़क निर्माण के प्रस्ताव भी तैयार
सीएम ग्रिड फेस-2 के तहत सड़क निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। इनमें महात्मा गांधी मार्ग से राणा प्रताप मार्ग तक (मोती महल मार्ग) समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य विभूति खण्ड में मण्डी परिषद कार्यालय के बगल से टेक्नो टावर के सामने तक, पिकप भवन के पीछे से डा. चन्द्रा क्लीनिक तक पीएनबी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बगल से बस डिपो तक, आईजीपी चौराहा से मारुति सुजकी शोरूम तक एवं एल्डिको एलीगेन्स से टीएलएफ माई पैट होते हुए समिट बिल्डिंग तक समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य एवं चिनहट द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग सर्विस रोट विशाल मेगा मार्ट से अवध बस स्टेशन तक समेकित विकास एवं उन्नयन कार्य कराये जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की मंजूरी दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े