Drishyamindia

लखनऊ में 350 जगह अंडरग्राउंड फाल्ट:सुबह 4 से 8 बजे तक बिजली कटौती; पानी के लिए तरसे, कई इलाकों में रातभर बत्ती गुल

Advertisement

लखनऊ में रविवार की बारिश में 350 जगहों पर अंडरग्राउंड फाल्ट हुए। इससे आलमबाग, दुबग्गा और नादरगंज, आशियाना जैसे इलाकों में भीषण बिजली कटौती की गई। आशियाना सेक्टर-के सहित कई इलाकों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक बिजली का आना-जाना जारी रहा। उपभोक्ताओं ने शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन समाधान नहीं हो सका। स्थानीय निवासी राकेश सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी सुबह हुई। सुबह 4 बजे से कटी बिजली 8 बजे तक नहीं आई थी। इसकी वजह से घरों में पानी भी नहीं आया। उन्होंने बताया कि इससे पहले रविवार को तेज आंधी के बाद भी बिजली कट गई थी। नेहरु एक्न्क्लेव में कटी बिजली
गोमती नगर विश्वास खंड उपकेंद्र से जुड़े इलाके नेहरु एन्क्लेव में भी बिजली कटौती की समस्या थी। यहां रात को कई बार बिजली कटी। उपभोक्ता दिवस चतुर्वेदी ने बताया कि आंधी के बाद यहां कटौती की समस्या लगातार बनी रही। रात को 12 बजे के बाद भी यहां विभाग के लोग काम करते रहे। शहर में 350 जगह अंडर ग्रांउड फॉल्ट
पिछले 24 घंटे में शहर में 350 जगह अंडर ग्रांउड फॉल्ट हुआ है। इसके अलावा 1912 पर 1665 शिकायतें आ चुकी हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए टोलफ्री नंबर पर लोगों को 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। 1912 का सर्वर डाउन होने की वजह से समस्या और भी ज्यादा खराब हुई। आज यहां रहेगी कटौती
सोमवार को राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इंदिरा नगर सेक्टर-14 न्यू उपकेंद्र के हरिहर नगर फीडर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आंशिक बंद रहेगा।​​​​​​​ सरोजनीनगर के न्यू बस्ती में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। ​​​​​​​फैजुल्लागंज और हुसैनगंज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।​​​​​​​

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े