लखनऊ के मोहनलालगंज में 35 वर्षीय महिला ने 80 साल के किसान से शादी करके उसकी जमीन हड़पने का षड्यंत्र रचा। महिला ने शादी के चार महीने के भीतर 17 बिसवां जमीन अपने नाम करवाई। फिर घर से गहने और 50 हजार रुपए चुराकर फरार हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 80 वर्षीय किसान निहाल अहमद खां ने परवीन बानो से नवंबर 2022 में निकाह किया। चार महीने साथ में रहने के दौरान परवीन ने निहाल पर दबाव डालकर 17 बिसवां जमीन अपने नाम कराने की योजना बनाई। फरवरी 2023 में निहाल पत्नी के नाम वसीयत करने के लिए मोहनलालगंज तहसील गया। तब परवीन ने धोखे से वसीयत की जगह जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद, वह घर के गहने और 50 हजार रुपए लेकर भाग गई। अपने पुराने पति के पास बाराबंकी पहुंच गई। निहाल को जब इस धोखे का पता चला, तो उसने मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने परवीन की तलाश की और एक मोबाइल नंबर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाकर बाराबंकी के रामनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीसरी शादी की बना रही थी योजना
रजिस्ट्री कराने के बाद परवीन ने उस जमीन को 17 लाख रुपए में बेच दिया। जब निहाल को जमीन की बिक्री और धोखाधड़ी का पता चला तो पुलिस से शिकायत दी। पुलिस ने परवीन की तलाश शुरू की और जांच के दौरान पता चला कि वह अपने पूर्व पति के पास बाराबंकी में रह रही थी, जिसे उसने तलाक देकर निहाल से निकाह किया था। पुलिस ने परवीन को रामनगर से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। पुलिस का यह भी दावा है कि महिला तीसरी शादी करने की योजना बना रही थी। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
निहाल ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश से परवीन बानो और अन्य आरोपियों के खिलाफ 9 मई 2024 को मामला दर्ज किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि जमीन की बिक्री में इस्तेमाल किया गया चेक निहाल का ही था।
