Drishyamindia

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों में बवाल:जमकर हुई मारपीट, 4 के सिर फटे, प्रॉक्टर ने जारी किया नोटिस

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय मेंं गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच बड़ा बवाल हो गया। जमकर मारपीट हुई। चार छात्रों के सिर फट गए। वहीं, दर्जनभर छात्र घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से कैंपस में अफरा-तफरी भरा माहौल रहा। घटना के पीछे असल वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड हरकत में आया। मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। आरोपी छात्रों को नोटिस जारी कर तलब भी किया गया है। 2 बजे के करीब अचानक शुरू हुआ बवाल विश्वविद्यालय में स्टाफ क्लब के पास किशोरी की कैंटीन के पास दोपहर करीब 2 बजे छात्रों की भीड़ जमा हो गई। चाय पीने के दौरान की छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते देखते ईंटे-गुम्मे चलने लगे। कुछ छात्रों ने हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से भी एक दूसरे पर प्रहार किया। यह देख कैंटीन में भगदड़ मच गई। वहीं, स्टाफ क्लब में बैठे शिक्षकों की भी छात्रों को रोकने की हिम्मत नहीं हुई। इस बीच सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायल छात्रों की हुई पट्टी इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने घायल छात्रों को तत्काल मेडिकल ऐड देकर पट्टी कराई। आरोपी 3 छात्रों में से 2 के पिता विश्वविद्यालय के ही कर्मचारी हैं। संघर्ष में सुभाष छात्रावास और बाहरी छात्र शामिल थे। वहीं घायल छात्रों ने बीए प्रथम वर्ष के छात्र हर्ष फुलेरा सहित बीकाम प्रथम वर्ष के छात्र शिवम कुमार और शेखर वर्मा के खिलाफ नामजद शिकायत प्राक्टर कार्यालय में दर्ज कराई है। ये तीनों छात्र सुभाष छात्रावास के हैं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने विधिक कार्रवाई के लिए थाना हसनगंज को शिकायत भेज दी है। चीफ प्राक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस LU चीफ प्राक्टर प्रो.राकेश द्विवेदी ने आरोपी 3 स्टूडेंट्स बीए फर्स्ट ईयर के हर्ष फुलेरा, बीकॉम फर्स्ट ईयर के शिवम कुमार और शेखर वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर प्राणघातक हमला करने और परिसर में भय व आतंक का वातावरण पैदा करने सहित परिसर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है। चीफ प्रॉक्टर ने तीनों छात्रों को तीन दिन के अन्दर अपना पक्ष रखने को कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े