Drishyamindia

लखीमपुर-खीरी में मजदूर को बाघ ने खाया:पलिया तहसील के चौखड़ा फार्म की घटना, खेत पर बना रहा था नाली

Advertisement

लखीमपुर खीरी जिले के पालिया तहसील अंतर्गत मझगई क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा फार्म में सोमवार को एक किसान के खेत पर काम कर रहे 25 वर्षीय मजदूर बाबूराम पर बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। गन्ने की फसल में घात लगाए बैठा था बाघ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर बाबूराम नाली खुदाई का कार्य कर रहा था, तभी गन्ने की फसल में छुपा बाघ अचानक बाहर निकल आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाकर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाघ ने अपनी मजबूत पकड़ से उसकी जान ले ली। नहीं पहुंची वन विभाग की टीम घटना के बाद मौके पर पहुंचे मझगई थाना इंचार्ज ने निरीक्षण किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जानकारी दिए जाने के बावजूद वन विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। मौके पर पहुंचे विश्व प्रकृति निधि भारत के राधे श्याम भार्गव ने परिजनों को सांत्वना दी और वन विभाग को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की। मीणों ने वन विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। परिवार का एकमात्र सहारा था पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना के बाद से मझगई क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। परिजनों का कहना है कि बाबूराम अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और दिन-रात मेहनत कर गुजर-बसर करता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े