लखीमपुर खीरी में नवरात्रि के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम “शक्ति वंदन” का आयोजन किया गया, जिसमें 1100 कन्याओं का सामूहिक पूजन और भोजन कराया गया। विधिवत हवन और पूजन अर्चन के साथ इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सभी कन्याओं को प्रशासन द्वारा तैयार किए गए उपहार बैग सौंपे गए। इनमें बैग, टिपिन, बोतल, स्टील प्लेट, दीवार घड़ी और एनीमिया से बचने के लिए एक डाइट चार्ट भी शामिल था। प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री ने की शिरकत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री महिला कल्याण, प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहीं। उनके साथ विधायक विनोद शंकर अवस्थी, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, और सीडीओ अभिषेक कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की और हवन कुंड में आहुति देकर देश, समाज और विश्व के कल्याण की कामना की। उपहार और अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन
जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आई 1100 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया और उन्हें उपहार बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर 6 माह की 11 बालिकाओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया, जिसमें उन्हें खीर खिलाई गई। इन बालिकाओं को गर्म कपड़े और हाइजीन किट भी प्रदान की गईं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की विशेष पहल
यह अपनी तरह का एक अनूठा और भव्य आयोजन था, जिसे लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस विशेष कार्यक्रम ने न केवल जिले में उत्साह का माहौल बनाया, बल्कि कन्या पूजन के माध्यम से नारी शक्ति के सम्मान का संदेश भी दिया। कार्यक्रम की तस्वीरें देखें…
