Drishyamindia

लखीमपुर में गन्ने के खेत दिखा आदमखोर भेड़िया:मां के पास से मासूम को उठा ले गया था भेड़िया, वन विभाग ने गांव में लगाए कैमरे

Advertisement

लखीमपुर में एक बार फिर भेड़िए की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैl सोमवार की दोपहर गन्ने के खेत से निकले आदमखोर भेड़िया को रूकसाद ने देखा। शोर मचाने पर भेड़िया दूसरे गन्ने के खेत घुस गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं शनिवार को कमरे में सो रही चार वर्षीय मासूम को उठा ले गया था। भेड़िया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में कैमरे लगाए थे। नदी के किनारे जानवर के पग चिन्ह पाए गए थे। जिनको लेकर विभाग ने कहा था कि अभी स्पष्ट नहीं किया सकता की पग चिन्ह किस जानवर के हैं l धौरहरा रेंज के गांव कुरतैहा के आसपास आदमखोर भेड़िया की चहल कदमी से ग्रामीण सहमे हुए है। जबकि विभाग अब भी भेड़िए होने से इंकार कर रहा। भेड़िए के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। गन्ने के खेत में घुसा भेड़िया गांव के रूकसाद सोमवार की दोपहर खेतों की तरफ गया हुआ था। अचानक गन्ने के खेत से निकले आदमखोर भेड़िया को सामने देखकर सहम गया। रूकसाद ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे भेड़िया दूसरे गन्ने के खेत घुसकर फरार हो गया। ग्रामीण पप्पू, नौशाद, मुनीश, मुदस्सिर आदि ने बताया भेड़िए के भय से खेतों की तरफ अकेले जाने में डर लगा रहता है। लोग समूह में खेतों को जाते है। रात को परिवार का एक सदस्य जागता रहता है। रिजा बानो को उठाकर भाग गया था भेड़िया शनिवार को गांव के हैदर की 4 वर्षीय पुत्री रिजा बनो मां सरमीन जहां के साथ टीन सेड के बने कमरे में चारपाई पर सो रही थी। कमरे के दरवाजे खुला था। देर रात करीब तीन बजे भेड़िया घर में घुसकर मां के साथ सो रही रिजा बानो को उठाकर भाग निकला था। जिसकी वजह से रिजा की मौत हो गई थी। निरपेंद्र चतुर्वेदी रेंजर धौरहरा ने बताया गांव में कैमरे लगाए गए है। कुर्तैहा गांव में एसडीओ, डीएफओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ समेत अन्य टीम के सदस्यों के साथ स्वयं शाम पांच बजे गया था। थर्मल ड्रोन उड़ाया गया था। कोई लोकेशन नहीं मिली है। जागरूकता अभियान करीब 8 दिन तक चलेगा। ग्रामीणों ने दो भेड़ियों को देखा नसीम अहमद ने बताया कि कुर्ताहिया में भेड़िया मां की गोद से बच्चे को उठा ले गया था l उसी दिन गांव से 4 किलोमीटर दूर रामनगर बगहा में ग्रामीणों ने दो भेड़ियों को देखा था l रामनगर निवासी नसीम अहमद ने बताया कि कुर्ताहिया में जिस दिन बच्ची को उठाकर भेड़िया ले गया था। उससे एक दिन पूर्व उनके गांव में दो भेड़िए एक साथ देखे गए थे l जो गांव वाले के शोर मचाने पर गन्ने के खेत में भाग गए थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े