लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। बस से कुचलकर बाइक सवार 2 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बाइक सहित बस भगाने में नाकाम रहा। कुछ दूर तक जाने के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। सदर कोतवाली के सीतापुर-लखीमपुर रोड पर जल भवन के पास की घटना हुई। घटना से जुटी तस्वीरें… आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस के नीचे बाइक फंस गई थी। बस चालक ने लगभग आधा किलोमीटर तक भगाने का प्रयास किया लेकिन बाइक बस से नहीं निकली। बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र में लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन हाईवे पर ग्राम मुड़िया खेड़ा के सामने जल भवन के पास सोमवार शाम दो लोगों को रोडवेज की अनुबंधित बस ने रौंद दिया। जिससे एक की मौके पर ही दोनों युवकों मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित भीड़ ने न सिर्फ वहां पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बल्कि बस में भी आग लगा दी। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाया। दमकल ने आग को बुझाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खबर अपडेट की जा रही है….
