ललितपुर जिले के बानपुर मार्ग पर स्थित ग्राम खोंखरा के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में घायल तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ललितपुर जिले के बानपुर मार्ग पर रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब ग्राम खोंखरा के पास ढाबे के निकट दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा तुरंत 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने ग्राम खोंखरा निवासी 45 वर्षीय हरभजन सहरिया और 23 वर्षीय सूर्यप्रताप को मृत घोषित कर दिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा वहीं, कचनौंदा निवासी 30 वर्षीय हीरा और 18 वर्षीय देवेन्द्र की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 20 वर्षीय शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
