Drishyamindia

ललितपुर में नौकरी के नाम पर ठगी:बेरोजगारों से पैसे ठगने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज, पीड़ितों ने की शिकायत

Advertisement

ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र में नौकरी लगवाने के बहाने बेरोजगारों से पैसे ठगने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी इस लालच में दी थी कि उनकी नौकरी लग जाएगी, लेकिन जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो आरोपी युवक द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला नेहरू नगर सिद्वन निवासी देवेन्द्र यादव, ग्राम सांकरवार खुर्द निवासी जितेन्द्र यादव, ग्राम बडेरा निवासी पवन चौवे, मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ग्राम प्राणपुरा निवासी मुलयाम कुशवाहा, और राजघाट कॉलोनी निवासी रतीभान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इन सभी ने आरोप लगाया कि जितेन्द्र कुमार चौबे ने उन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का लालच दिया और इसके बदले में लाखों रुपये ठगे। आरोपी के ठगी का तरीका
जितेन्द्र चौबे ने बताया कि उसने विभिन्न तरीकों से बेरोजगारों से पैसे लिए। देवेन्द्र से 32,650 रुपये, जितेन्द्र से 62,000 रुपये, रतीभान से 10,000 रुपये, पवन से 30,000 रुपये, और मुलायम से 25,000 रुपये फोन पे के माध्यम से लिए गए। पीड़ितों का आरोप है कि जितेन्द्र की एक गैंग है जो फर्जी तरीके से लूटपाट करने के उद्देश्य से कागजात बनाकर व्हाट्सएप पर भेजती थी। पुलिस की कार्रवाई
जब पीड़ितों ने अपनी नौकरी न लगने पर आरोपी से पैसे वापस मांगे, तो उन्हें गाली-गलौच कर धमकाया गया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े