ललितपुर में शुक्रवार शाम जवारे विसर्जन के दौरान डीजे की तेज आवाज को बंद कराने पर विवाद हो गया। पुलिसकर्मियों के एम्पलीफायर निकालकर ले जाने से नाराज श्रद्धालुओं ने सड़क पर धरना दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तुवन मंदिर के पीछे के मोहल्ले से श्रद्धालु डीजे पर भक्ति गीतों के बीच जवारे विसर्जन के लिए जा रहे थे। जब वे नझाई बाजार पहुंचे तो पुलिस ने डीजे की तेज आवाज को लेकर आपत्ति जताई और एम्पलीफायर निकाल लिया। इस कार्रवाई से महिलाएं, पुरुष और बच्चे सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। इससे स्टेशन रोड पर दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं थी
मामला बिगड़ता देख सीओ सदर मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा जब्त एम्पलीफायर को वापस कराया। इसके बाद श्रद्धालु शांत हुए और आगे विसर्जन के लिए रवाना हुए। सीओ ने बताया कि पुलिस उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करा रही है। जिसमें डीजे की आवाज नियंत्रित रखने का आदेश है। बताया गया है डीजे संचालक ने कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली थी।
