ललितपुर में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही 6 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। किसी प्रकार पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को खदेड़ा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना थाना पाली क्षेत्र के पटऊआ की है। यहां कहा रहने वाला अरविंद राजपूत पुत्र दयाराम राजपूत का शव रविवार को दोपहर में कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान परिजनों ने गांव के ही 6 लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की रात घर के पास रखी झांकी पंडाल के पास 6 लोगों ने अरविंद से मारपीट की थी। डायल 112 ने कार्रवाई नहीं की
जिसके बाद मौके पर डायल 112 पहुंची थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और रविवार को 11 बजे 6 लोग घर में घुस गए और उसकी मारपीट कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। वहां से भागते समय पुत्री ने आरोपियों को देख लिया। परिजनों ने हाईवे किनारे हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसी प्रकार पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अरविंद दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक पुत्र और पुत्री है। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। थानाध्यक्ष पाली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
