पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शहर में लग रहे जाम को लेकर सख्त हैं। बीते दिनों खुद सड़क पर जाम हटाते दिखे मोहित अग्रवाल ने कैंट रोडवेज से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने तक जाम हटा पाने में फेल 22 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग चौकी और थानों से संबद्ध कर दिया। ये सभी सिगरा थाने की रोडवेज चौकी पर तैनात थे। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने उनके स्थान पर नए पुलिकर्मियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में रोडवेज से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन तक जाम न लगे और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाए। जाम नहीं हटा, हटाए गए पुलिसकर्मी
सिगरा थाने की रोडवेज चौकी पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों को सीपी मोहित अग्रवाल ने थाना सिगरा की लल्लापुरा, सोनिया, नगर निगम और काशी विद्यापीठ चौकियों पर ट्रांसफर कर दिया। यह कर्रवाई रोडवेज से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक लग जाम को न छुड़ा पाने। डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई न करने और अतिक्रमण को न हटवा पाने को लेकर की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। ई-रिक्शा के कैंट स्टेशन जाने पर रोक, फिर भी जाम
बीते दिनों शहर के सर्वाधिक जाम क्षेत्र रोडवेज से लेकर कैंट होते हुए इंग्लिशिया लाइन तक पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जाम की समस्या को देखा था। उन्होंने सभी को आवश्यक थे। इसके अलावा रोडवेज को अपने परिसर में सवारी बैठाने और उतारने के लिए निर्देशित किया था। साथ ही डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की बात भी कही थी। उसके बावजूद इस इलाके में तैनात सिपाही जाम को नहीं रोक सके जिससे उनके ऊपर कर्रवाई हुई है।
