प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा चुनाव की जीत के बाद वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी कर रही है। इसी बीच वाराणसी में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर की तरफ से लगाया गया है। शहर के कई इलाके में लगा यह होर्डिंग-बैनर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस पोस्टर से उनका काशी में स्वागत किया गया है। अमन सोनकर ने बताया- पोस्टर में इस लिए उन्हें युग पुरुष लिखा गया है क्योंकि 500 सालों में एक बार ऐसे व्यक्ति का जन्म होता है जो धर्म की रक्षा करता है। सनातन की रक्षा करता है। इसके अलावा जनमानस की रक्षा करता है। शहर के विभिन्न इलाके में अमन सोनकर ने लगवाया पोस्टर
भारती जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने बताया- प्रधानमंत्री बनारस आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर हमारे बनारस जिले की जनता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता है। ऐसे में हमने तमाम जगहों पर उनके दस हाथों वाला पोस्टर लगाकर उनकी क्षमता को दिखाने का काम किया है। उनके दस हाथों में उनकी कल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया है। युग पुरुष हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमन सोनकर ने कहा- युग पुरुष का मतला यह है कि ऐसा व्यक्ति जो 500 साल में एक बार होता है। जिसने सनातन को देश और विदेश में शीर्ष पर रखने का काम किया है। ऐसे व्यक्ति को युग पुरुष ही कहा जाएगा। इसलिए हमने उनके इस पोस्टर में उन्हें युगपुरुष-शिवभक्त लिखा है। विश्वनाथ धाम सहित मेक इन इंडिया हाथ में
प्रधानमंत्री के इस दस हाथों वाले पोस्टर में जहां मेक इन इंडिया का शेर है तो हाथ में विश्वनाथ धाम भी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वेच्छा भरता मिशन, सहित अन्य योजनाओं के लोगो बनाए गए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन भी शामिल है।
