मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में रविवार को देर रात तक 4 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन पूजन किया। भारी भीड़ को देखते हुए जिले के आलाधिकारी और सुरक्षा में तैनात जवान पूरी सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। अवकाश के दिन श्रद्धालुओं का रेला चारों मार्गों पर लगा रहा, जिसके कारण जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने में मेहनत करनी पड़ी। रविवार की रात विंध्याचल धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे चारों ओर जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए कोतवाली रोड, न्यू और पुरानी वीआईपी मार्ग पर लंबी लाइनें लगी रहीं। नई वीआईपी पर लगी लाइन बंगाली तिराहा तक फैली हुई थी, जिससे यह साफ हो गया कि भक्तों में माता के प्रति गहरी आस्था है। जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कालीखोह मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेते हुए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मां अष्टभुजा मंदिर और भैरव कुण्ड का भी दौरा किया। मेला क्षेत्र में चल रहे नि:शुल्क भंडारे में पहुंचकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रामगया घाट पहुंचकर भी उन्होंने व्यवस्थाओं की स्थिति पर नजर डाली। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। उन्होंने ड्रोन कैमरों के माध्यम से मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर, गंगा के किनारे के विभिन्न घाटों, दर्शनार्थियों के आने-जाने वाले मार्गों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों की निगरानी की। नीचे देखिए खबर से जुड़ी तस्वीरें…
