बस्ती में एक युवक ने विदेश से एक व्यक्ति के खाते में पैसा मंगाया, जब उसे पैसा नहीं मिला तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ उस व्यक्ति का अपहरण कर उसके एटीएम से 46 हजार रुपए निकलवा लिए। उसे डांट फटकार कर भगा दिया। पीड़ित जब तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस जांच में जुट गई। जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कलवारी थाना क्षेत्र के सैफाबाद निवासी विजय कुमार गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा जप्ती गांव निवासी हीरा लाल उर्फ मल्लू सहानी अपने दो साथियों के साथ उसका अपहरण कर लिया। उसे एटीएम ले गए। वहां जबरदस्ती 46 हजार रुपए निकलवाए। इसके बाद भगा दिया। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बांग्लादेश से जुड़े हैं गिरफ्तार युवक के तार, जांच में जुटी पुलिस पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक हीरा लाल के तार बांग्लादेश सहित अन्य कंट्री से जुड़े हैं। दुबई रहने के दौरान वह कुछ लोगों के संपर्क में आया था। इसके बाद वह वहां से रुपए को स्थानीय लोगों खाते में मंगाता था। उन्हें कमीशन भी देता था। इसके तहत उसने विजय गौतम के खाते में भी पैसे मंगाए थे, लेकिन विजय पैसा देने में आना कानी कर रहा था। इस वजह से उसने विजय का अपहरण कर उसके एटीएम से 46 हजार रुपए निकलवा लिए। विजय की वजह से यह पूरा मामला फूट गया। सीओ बोले- युवक को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है पुलिस प्रकरण को लेकर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी हीरा लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच चल रही है, जल्द ही अहम खुलासे होंगे।
