लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा की पिटाई की घटना को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा, पार्टी इस मामले का संज्ञान ले रही है और मुख्यमंत्री ने भी इस पर ध्यान दिया है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह पार्टी के अंदर का मामला है, इसलिए वह ज्यादा खुलकर नहीं बोलेंगे। चुनाव के दौरान हुआ विवाद बुधवार को शहर के अर्बन कोआपरेटिव बैंक में प्रबंध समिति के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के समर्थक भी चुनावी मैदान में थे। इस बीच, सदर विधायक योगेश वर्मा भी वहां पहुंचे, जहां उनकी पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया। विधायक ने एक और वीडियो में कहा कि “यह कैसा निष्पक्ष चुनाव हो रहा है जिसमें विधायक पर ही हाथ उठा दिया गया?” आरोप-प्रत्यारोप का दौर घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि नामांकन दाखिल करने गए राजू अग्रवाल का पर्चा पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने फाड़ दिया और इसके बाद उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, तो वे मामले की जांच के लिए अंदर गए, जहां उनके साथ फिर से मारपीट हुई। वहीं, अवधेश सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी पुष्पा सिंह के साथ अभद्रता हुई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान विधायक से उनकी हॉट टॉक हुई, लेकिन मारपीट का आरोप गलत है। जल्द ही होगी कार्रवाई मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इस घटना का संज्ञान लिया गया है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और सभी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है, और सभी को न्याय मिलने की उम्मीद है।
