Drishyamindia

विश्वनाथ मंदिर में तैनात वाराणसी के 5 पुलिसकर्मी निलंबित:गर्भगृह के अरघे में महिला के गिरने के बाद हुई कार्रवाई, जांच में मिली लापरवाही

Advertisement

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को सप्तऋषि आरती के बाद स्पर्श दर्शन के समय एक महिला के मंदिर के गर्भगृह में अरघे में गिरने के मामले में वाराणसी के 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं गैर जनपद के 3 पुलिसकर्मियों के निलंबन के लिए उनके जनपद के अधिकारियों को लिखा गया है। एसीपी सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव की जांच में दोषी पाए जाने और ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है। डीसीपी सुरक्षा ने सौंपी थी जांच
सोमवार को विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला के अरघे में गिरने के बाद डीसीपी सुरक्षा ने एसीपी सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी थी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात वाराणसी के 5 पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र (थाना भेलूपुर, वाराणसी), कांस्टेबल भूपेश (थाना मंडुआडीह, वाराणसी) महिला कांस्टेबल वंदना सरोज (थाना चेतगंज, वाराणसी), महिला कांस्टेबल सुनैना (पुलिस लाइन, वाराणसी) और महिला कांस्टेबल प्रति (थाना चौबेपुर, वाराणसी) से पूछताछ की गई थी। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर रमाकांत राय (जनपद बलिया), सब इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह (जनपद आजमगढ़) और सब इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव (जनपद गाजीपुर) से भी पूछताछ की गई थी और सीसीटीवी कमरे भी चेक किए गए थे। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया पाए गए दोषी
जांच रिपोर्ट में सभी 8 पुलिसकर्मी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। एसीपी सुरक्षा ने बताया- ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही और शिथिलता की वजह से गर्भगृह में अचानक ज्यादा श्रद्धालु प्रवेश कर गए जिससे वहां एक महिला अरघे में गिर गई। जिसका वीडियो सामने आया था। इसपर डीसीपी ने यह जांच सौंपी थी। सभी को किया गया निलंबित
डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया- वाराणसी के सभी 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 3 अन्य जनपदों के सब इंस्पेक्टर के जनपदों को उनके निलंबन के लिए लिखा गया है। मंदिर परिसर में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े