जालौन में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जिसने पहले से शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी रचाई और ससुराल से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। इस बात का पता तब चला जब ससुराल वालों ने उसका आधार कार्ड चेक किया और उसमें किसी और व्यक्ति का नाम पति के तौर पर दर्ज पाया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके यह घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां देवेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने 3 जुलाई को नेहा यादव नाम की लड़की से शादी की थी। शादी के बाद जब नेहा का आधार कार्ड देखा गया, तो उसमें उसके पति के रूप में मनोज विश्वकर्मा का नाम लिखा था। जो भोपाल, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जब ससुराल वालों ने नेहा से इस बारे में पूछा, तो वह झगड़ा करने लगी और घर से जेवर लेकर भाग गई। देवेंद्र और उसके पिता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि नेहा और उसके परिवार ने साजिश के तहत यह शादी रचाई और ठगी की। जब उन्होंने नेहा के पिता और भाई से बात की, तो उन्होंने उल्टा धमकी दी कि अगर कोई शिकायत की तो उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
