शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल में गली से गुजर रही एक ढाई साल की मासूम बच्ची को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। हादसे का लाइव वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चालक कार लेकर हुआ फरार परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी इंतजार की ढाई वर्षीय मासूम बच्ची कशिश गली से गुजर रही थी। आरोप है कि एक कार चालक ने मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गया। घायल मासूम की हालत चिंताजनक हादसे का लाइव वीडियो पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। घायल मासूम बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है,और कार चालक की तालाश शुरू कर दी है।
