Drishyamindia

शामली में बकाया गन्ना भुगतान के लिए किसानों का प्रदर्शन:शामली-सहारनपुर, मुजफ्फरनगर हाईवे किया जाम, वाहनों की लंबी कतार लगी

Advertisement

शामली में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया। सैकड़ों की संख्या में किसान शुगर मिल से कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर गए। जब उन्हें कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं मिला तो आक्रोशित किसानों ने शामली-सहारनपुर और मुजफ्फरनगर हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दस दिनों से किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार तक का समय दिया था, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो किसानों ने मिल से धरना हटाकर कलक्ट्रेट के बाहर धरना देने का ऐलान किया। कलक्ट्रेट पहुंचने पर पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें अंदर जाने से रोका। एसडीएम सदर हामिद हुसैन, सीओ श्याम सिंह और अन्य अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। देर शाम तक आंदोलन जारी रहा। धरना संयोजक संजीव शास्त्री ने कहा- जब तक पूरा भुगतान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान बाबा श्याम सिंह, चौधरी रविन्द्र, मांगेराम, सोराम प्रधान, अरविन्द, सतबीर सिंह, रामपाल, अनिल चूनसा, सुनील पंवार, वेसर प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े