शाहजहांपुर में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल वाले जनता के बीच तो गए नहीं। चौराहे खड़े होने वाले चाटुकार से बात करके चला दिए। भाजपा पूर्ण बहुमत के बाद हरियाणा में सरकार बना रही है। जम्मू-कश्मीर में सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा सरकार बनाएगी। लड्डू तो पहले से बहुत से लोग बांट देते हैं और बाद में वो मातम में बदल जाते हैं। जो लड्डू बांट रहे हैं। उनको रोक नहीं सकता है। भाजपा का शासन पूरे देश को मालूम है। नरेंद्र मोदी का शासन सबको मालूम है। मोदी ने देश का विकास करने के लिए राष्ट्रवाद को बढ़ाने के लिए किस तरह से काम किया है। पूरा देश नरेंद्र मोदी को नेता माना है। उनके नेतृत्व में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने जा रही है। मोदी ने युवाओं को रोजगार दिया
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर देखा था कि कांग्रेस के एक नेता जलेबी खेत में बो रहे हैं। मोदी ने योजनाओं से देश के अंदर युवाओं और नौजवानों और गरीबों को रोजगार दिया है। पीएम विश्वकर्मा योजना से जिन लोगों ने काम किया है। कांग्रेस के लोग जलेबी को मशीनों से बनाना चाहते हैं। जो बहुत बड़ा धोखा है। मोदी ने हाथ के कारीगर को प्रोत्साहन देने का काम किया है। जो नेता कह रहे थे कि संविधान खतरे में है। वहीं, लोग अमेरिका गए थे। ओबीसी का विरोध किया
वहां उनके दिल के अंदर से बातें निकल आई थी। उनके नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू उनकी दादी उनके पिता ने सभी ने 1956 से एससी-एसटी और ओबीसी का विरोध किया। मोदी जब तक इस देश के पीएम रहेंगे। संविधान बिल्कुल खतरे में नहीं रहेगा। राहुल गांधी ने कहा कि जब पावर में आएंगे तब एससी समाज को पीछे ले जाने का काम करेंगे। उनके मंसूबे को एससी समाज कभी पूरा नहीं होने देगा। वक्फ बोर्ड सरकार की संपत्ति है। हमारे जिले में ही लोगों ने वक्फ की जमीन को अपना मान लिया है। जो कानून आया है। उसका देश के मुसलमानों ने स्वागत किया है। जो गरीब तबके हैं उनका हक मारा जा रहा था। जो बड़े माफिया लोग मजे में थे।
शाहजहांपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार:बोले-कांग्रेस का भ्रष्टाचार शासन सबने देखा, मोदी के नेतृत्व हरियाणा और जम्मू में सरकार बनेगी

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia